अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) 'पीछे-पीछे चलने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) अनुचर
(B) अनुगामी
(C) अनुवर्ती
(D) अनुगमनीय
उत्तर- (B)

(62) 'जिसकी कोई कीमत न हो सके' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) कीमती
(B) अमूल्य
(C) बहुमूल्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(63) 'थोड़ा नया-तुला भोजन करने वाला' वाक्यांश के लिए उपर्युक्त शब्द हैं?
(A) मितव्ययी
(B) मितव्यय
(C) मिताहारी
(D) मितहारीन
उत्तर- (C)

(64) 'गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला' के लिए एक शब्द हैं?
(A) शिष्य
(B) आश्रमवासी
(C) विद्यार्थी
(D) अन्तेवासी
उत्तर- (D)

(65) 'जिसके ह्रदय पर आघात हुआ हो' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा?
(A) मर्माहित
(B) मर्माहत
(C) मर्माहुत
(D) मर्माहूत
उत्तर- (B)

(66) 'जो अपने पद से हटाया गया हो' के लिए एक उपर्युक्त शब्द होगा?
(A) पदभ्रष्ट
(B) पदानवत
(C) पदानुगत
(D) पदच्युत
उत्तर- (D)

(67) 'जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो' के लिए उपर्युक्त शब्द होगा?
(A) निःस्पृहा
(B) निःस्पृह
(C) निस्पृह
(D) निस्पृहीन
उत्तर- (B)

(68) 'पति-युक्ता स्त्री' को एक शब्द में कहते हैं?
(A) दम्पती
(B) जोड़ी
(C) सधवा
(D) पति-पत्नी
उत्तर- (C)

(69) 'झगड़ा लगाने वाला मनुष्य' एक शब्द में कहा जाता हैं?
(A) जयचन्द्र
(B) शकुनी
(C) विभीषण
(D) नारद
उत्तर- (D)

(70) 'महल के भीतरी भाग' को किस शब्द में जानते हैं?
(A) गर्भगृह
(B) भीतरी तल
(C) अन्तः पुर
(D) रनिवास
उत्तर- (C)

(71) 'बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति'-
(A) वक्ता
(B) अधिवक्ता
(C) प्रवक्ता
(D) वाचाल
उत्तर- (D)

(72) 'जिसका इलाज न हो सके' उसके लिए उपयुक्त शब्द हैं?
(A) असाध्य
(B) दुःसाध्य
(C) साधनहीन
(D) श्रमसाध्य
उत्तर- (A)

(73) 'जिस स्त्री का पति जीवित हैं'- उसके लिए उपयुक्त शब्द हैं?
(A) पतिव्रता
(B) सधवा
(C) विवाहिता
(D) अनुरक्ता
उत्तर- (B)

(74) 'जिसके ह्रदय में ममता नहीं हैं' के लिए उपयुक्त शब्द हैं?
(A) मर्माहत
(B) क्रूर
(C) निर्मम
(D) निर्दय
उत्तर- (C)

(75) तिलक लगाने में किस अन्न का प्रयोग प्रयुक्त होता हैं?
(A) गेहूँ
(B) अक्षत
(C) जौ
(D) उड़द
उत्तर- (B)

(76) जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो' के लिए उपयुक्त शब्द हैं?
(A) अण्डज
(B) शूद्र
(C) अन्त्यज
(D) अछूत
उत्तर- (C)

(77) खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती हैं?
(A) स्वंल्पाहार
(B) पथ्य
(C) पाथेय
(D) उपाहार
उत्तर- (C)

(78) 'जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) अपत्नीक
(B) वियोगी
(C) विधुर
(D) विपत्नीक
उत्तर- (D)

(79) 'दिशाएँ ही जिनका वस्त्र हैं' उन्हें कहा जाता हैं?
(A) विश्वम्भर
(B) दिक्पाल
(C) दिगम्बर
(D) पैगम्बर
उत्तर- (C)

(80) जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो?
(A) कन्यापुत्र
(B) कानीन
(C) अवैधपुत्र
(D) कुमारीसुत
उत्तर- (B)